fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli news: किसानों ने अधिकारियों को दिखा दिया आईना, किसान दिवस में गरमाया ब्लैक राइस का मुद्दा

चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लैक राइस का मुद्दा उठा। किसान नेता वीरेंद्र सिंह ने इसको लेकर कृषि विभाग व अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि काला धान तीन साल से पड़ा है। उसको कोई नहीं ले रहा। किसान इसकी खेती बंद कर चुके हैं, लेकिन कृषि विभाग के अधिकारी बयान दे रहे कि अभी भी जिले में खेती हो रही है। प्रशासन इसका कोई विकल्प तलाशे।

 

उन्होंने कहा कि जब काला चावल की खपत के लिए कोई प्लान नहीं है तो इसे वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में शामिल क्यों किया गया। इसे ओपीओपी में रखने का क्या औचित्य है। इसकी खेती करने वाले किसान लगभग दो से ढाई करोड़ का नुकसान सह रहे हैं। जिले में कोई संस्थान या विभाग नहीं होगा, जो इतना पड़ा घाटा सह रहा हो। कहा कि तीन साल बीत गए, लेकिन काला धान को बेचने के लिए कोई स्कीम नहीं बनी। कृषि उपनिदेशक से वार्ता हुआ कहा गया कि उपायुक्त उद्योग के साथ समन्वय बनाकर काला चावल के लिए कोई न कोई व्यवस्था की जाए। उसे शराब बनाने वाली फैक्ट्री या किसी अन्य खरीदार को दे दिया जाए। कहा कि किसान काला धान की खेती बंद कर चुके हैं अब खेती नहीं होनी है, लेकिन डीडी एग्रीकल्चर का बयान आया है कि गंगा के किनारे 20 हेक्टेयर में खेती हो रही है।

Back to top button