fbpx
क्राइमचंदौली

कचहरी के पास बनी पार्किंग, एसपी ने सुबह-सुबह देखी यातायात व्यवस्था, बोले, पार्किंग में ही खड़ा कराएं वाहन, न लगे जाम

चंदौली। मुख्यालय स्थित कचहरी के पास लगने वाले जाम से चंदौलीवासियों को निजात मिलने की उम्मीद जग गई है। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार बुधवार की सुबह-सुबह कचहरी पहुंचे। उन्होंने वहां यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। मातहतों को निर्देशित किया कि वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा कराया जाए, ताकि की स्थिति न पैदा होने पाए।

दलअसर, नगर में जाम नासूर बन गया है। सूर्य चढ़ने के साथ ही जिले के विभिन्न इलाकों से लोग शहर में आना शुरू कर देते हैं। बच्चे स्कूल जाने की तैयारी में लग जाते हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है, नतीजा सड़कें जाम से कराहने लगती है। दिन के 10 बजे के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में जाम जैसा नजारा बन जाता। चंदौलीवासी सालों से यह समस्या झेल रहे हैं। एसपी ने फोर्स के साथ कचहरी परिसर का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सालों से कचहरी परिसर के पास जाम जैसी समस्या झेल रहे अधिवक्ता, नगरवासियों व वादकारियों को जाम मुक्त और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी, नगर पंचायत व NHAI से समन्वय स्थापित कर कचहरी परिसर के बगल में एक वाहन पार्किंग स्थल बनाया गया है। क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित किया गया है कि सम्बन्धित विभाग से वार्ता कर पार्किंग स्थल को और वृहद बनाएं, जिससे अधिवक्ताओं और वादकारियों के वाहन सुरक्षित ढ़ंग से खड़े हों और जाम की स्थिति न पैदा होने पाए।

Back to top button