चंदौली। पश्चिम वाहिनी मां गंगा के बलुआ स्थित घाट पर देव दीपावली का आयोजन होना है। घाट पर दुर्व्यवस्थाएं आयोजन समितियों और प्रशासन को मुंह चिढ़ा रही हैं । मां गंगा मंदिर में मलबा भरा पड़ा है जबकि आसपास कूड़े का अम्बार है। यह मंदिर पिछले 4 वर्षों से क्षतिग्रस्त है और किसी का ध्यान इस पर नहीं जा रहा।
15 नवंबर को देव दीपावली का आयोजन किया जाना है। लेकिन मां गंगा के मंदिर की उपेक्षा इस आयोजन की सफलता पर प्रश्न चिन्ह खड़ी कर रही है। मंदिर की दशा देखकर स्थानीय लोग निराश हैं।
यह मंदिर पिछले 4 वर्षों से क्षतिग्रस्त है और इसकी मरम्मत के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आयोजकों, प्रशासन और प्रतिनिधियों को लोग इसके लिए जिम्मेदार मान रहे।