
आज 8 अगस्त सोमवार है। श्रावण मास का अंतिम सोमवार। आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य रामचरण शास्त्री से कि कैसा रहेगा आपका दिन
मेष (चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ)
आज का दिन आपके लिए फलदायक रहेगा। मन में अच्छे अच्छे विचार आएंगे। अपना ज्यादा से ज्यादा समय दूसरों की सेवा करने में व्यतीत करेंगे। मित्रों के साथ अच्छा समय बीत सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। हालांकि इसमें आप की जेब ढीली हो सकती है। आपके कुछ शत्रु आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। आपको विदेशों से व्यवसाय करना बेहतर रहेगा।
वृष (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो)
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए ठीक रहने वाला है। आपको किसी सरकारी योजना का भी लाभ मिलता दिख रहा है। हालांकि कोई रुका हुआ कार्य आपकी परेशानी उत्पन्न कर सकता है। जिसे आपको तुरंत पूरा करने की कोशिश करनी होगी। माता पिता से आशीर्वाद लेकर घर से बाहर जाएं,तो आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी। भाई बहनों से चल रहा विरोध आपको समाप्त करना होगा।
मिथुन (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह)
आज आप उत्साह से लबरेज रहेंगे। लेकिन सावधान रहें। किसी भी कार्य में बिना सोचे समझें निवेश करेंगे और नुकसान उठाना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। राजनीति में कार्यरत लोग यदि एक पार्टी को छोड़कर दूसरी को ज्वाइन करना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ समय रुकना होगा। आपकी कोई मांगी हुई मन्नत पूरी हो सकती है,जिसके बाद आप धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। माताजी यदि आपको किसी कार्य को करने के लिए मना करें,तो उसे नहीं करना है।
कर्क (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो)
आज दिन की शुरुआत व्यापार करने वालों के लिए बेहतर रहेगी। लेकिन दोपहर बाद उतना लाभ नहीं मिल पाएगा। जिन लोगों को मांस मदिरा की लत लगी हुई है, वह आज उसे छोड़ने की भी सोचेंगे। आप अपने परिवार में छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करके अपने तनाव को थोड़ा कम कर पाएंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज आपकी झड़प हो सकती है,जिसके बाद जीवनसाथी आपसे नाराज रहेंगी। कई काम एक साथ हाथ में आने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी, लेकिन फिर भी आपके निर्णय लेने की क्षमता का आपको लाभ मिलेगा।
सिंह (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे)
प्रेम जीवन जी रहे लोगों की जिंदगी में उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। आप अपनी समझदारी का परिचय देते हुए इस स्थिति से आसानी से बाहर निकल पाएंगे। यदि आप कार्यक्षेत्र में कोई बदलाव करने की सोच रहे हैं,तो आपके लिए लाभदायक रहेगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है, जिसके कारण उन्हें घर से दूर जाना पड़ेगा। आपको संतान की संगति का विशेष ध्यान रखना होगा,नहीं तो वह किन्हीं गलत कामों की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
कन्या (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो)
आज आपके अंदर जो बोलने की कला है,वह आपको बहुत कुछ काम दिलवा सकती है। भाग्य का साथ मिलने से आप किसी नए बिजनेस को खड़ा कर सकते हैं। मन में कुछ नए-नए विचार आएंगे,जिन्हें आप व्यवसाय में लगाकर लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको किसी अपने परिजन के घर दावत पर जाने का मौका मिलेगा। आपको हर तरफ से शुभ समाचार सुनने को मिलते रहेंगे। यदि व्यापार संबंधित किसी यात्रा पर जाएंगे,तो वह आपको लाभ अवश्य दिलाएगी। पिताजी आपके किसी काम से ना खुश हो सकते हैं।
तुला (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते)
आज का दिन आपके लिए खर्चाे से भरा रहेगा। आप अपने खर्चों को लेकर परेशान तो रहेंगे। व्यापार में मनमुताबिक लाभ न मिलने के कारण आप उन्हें आसानी से कर पाएंगे। पारिवारिक कलह आज समाप्त होगी। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों के ऊपर उनके कुछ शत्रु हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे,जिनसे उन्हें बचना होगा। दोस्तों के साथ यदि किसी यात्रा पर जा रहे हैं,तो माता पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, यो, या, यि, यू)
परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। धन का संचय भी करने में आप सफल रहेंगे। मीठी वाणी का प्रयोग करके लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में भी अधिकारी आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे। जीवनसाथी से आप संतान के भविष्य से संबंधित कुछ योजनाओं पर बातचीत कर सकते हैं। आपको कोई गुप्त धन प्राप्त हो सकता है। पिताजी से यदि आपकी किसी बात पर कोई झड़प हो,तो उसमें चुप रहना बेहतर रहेगा।
धनु (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे)
दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा,लेकिन भाईयों की मदद से आप समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। किसी नए कार्य की शुरुआत करने के लिए दिन उत्तम नहीं है,इसलिए बिल्कुल ना करें। आपके सभी काम समय से पूरे होंगे,लेकिन आपके कुछ कड़वे वचन आपके किसी मित्र से दरार पैदा करा सकते हैं,इसलिए आपको सावधान रहना होगा। आपको किसी दूसरे को सलाह देने से बचना होगा। माताजी को अक्समात कोई स्वास्थ्य समस्या हो सकती है।
मकर (भो, जा, जी, जू, खि, खा, खु, खो, गा, गि)
आपके लिए कुछ परेशानी भरा हो सकता है। यदि आपको किसी विपरीत परिस्थिति का सामना करना पड़े,तो उसमें भी आपको धैर्य बनाए रखना बेहतर रहेगा। परिवार के सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आप कठिन कार्य को भी पूरी मेहनत से करके देंगे। बिजनेस कर रहे लोग किसी बड़े नुकसान में आ सकते हैं,इसलिए सावधान रहें। आपको किसी मनचाही इच्छा की पूर्ति होने के कारण धार्मिक यात्रा पर जाना पड़ सकता है। मित्रों से आप किसी प्रकार की कोई मदद मांग सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य पाकर आप प्रसन्न रहेंगे।
कुंभ (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द)
आप पूरे उत्साह से भरपूर रहने वाला है। आप कुछ अच्छे लोगों से संपर्क स्थापित करेंगे। लोगों को किसी के कहने में आकर कोई बड़ा निवेश करने से बचना होगा। आपको किसी अपने के करियर की चिंता होगा। विद्यार्थियों को अपने कमजोर विषयों पर अत्यधिक मेहनत करके ही सफलता हासिल होगी। आप आज किसी पुरानी देनदारी को लेकर परेशान रहेंगे। यदि आप समाज सेवा में कार्यरत हैं,तो आपको किसी की बातों में आने से बचना होगा।
मीन (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि)
नौकरी करने वाले लोगों के लिए बढ़िया रहेगा। उन्हें मन मुताबिक कारण मिलने के कारण और प्रसन्न रहेंगे। आप मीठी मीठी बातें करके आस पास के लोगों से अपना काम आसानी से निकलवा पाएंगे,जो लोग नौकरी के साथ-साथ किसी ऑनलाइन कार्य को करना चाहते हैं,तो वह भी उसमें सफल होंगे,लेकिन आपको संतान पक्ष की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिलेगी। परिवार के सदस्यों में यदि कोई वाद विवाद हो,तो उसमें दोनों पक्षों की बात सुनकर ही किसी को कुछ बोलना बेहतर रहेगा।