चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती जीटी रोड स्थित निजी कंपनी शोरूम के पास रविवार की सुबह अराजक तत्वों ने सार्वजनिक शौचालय और हैंडपंप क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी होने के बाद नगर पालिका ईओ और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।
शनिवार की रात अराजक तत्वों ने हरकत की। रविवार को क्षेत्रीय सभासद ने इसकी शिकायत नगर पालिका इओ व कोतवाली पुलिस से की। इसकी जानकारी होते ही नगर पालिका ईओ के साथ कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह के मौके पर पहुंच गए। इस दौरान नगर पालिका इओ विकासधर दुबे ने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए जेई को जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। महमूदपुर निवासी व बीजेपी के नगर मंत्री मैनेजर सोनकर ने बताया कि मुग़लसराय के नईबस्ती जीटी रोड के समीप 25 साल पुराना एक सार्वजनिक शौचालय है, जिसको बीती रात कुछ लोगों ने तोड़ दिया। शौचालय के ठीक पीछे सैमसंग कंपनी का शोरूम खुल गया है। शोरूम के मालिक की ओर से पीडब्ल्यूडी की जमीन पर लोहे की पाइप से बैरिकेडिंग कर अतिक्रमण किया जा रहा है। इससे लोग उस शौचालय को उपयोग न कर सके। पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद नगर पालिका ईओ व कोतवाली प्रभारी ने शोरुम के मालिक को बुलाकर तत्काल बैरिकेडिंग को हटवाया और टूटे हुए शौचालय का जल्द से जल्द निर्माण कराने को कहा। कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।