fbpx
क्राइमग़ाज़ीपुरराज्य/जिला

चोरों ने खंगाला दारोगा का घर, लाखों की चोरी

गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के टौगा गांव में शनिवार की रात चोरों ने गोरखपुर में बतौर टीएसआई तैनात राजेंद्र सिंह यादव का घर खंगाला डाला। घरवालों को सुबह घटना की जानकारी हुई। पत्नी रेनू ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। भुक्तभोगी के अनुसार चोर आभूषणों सहित चार लाख रुपये नकदी ले गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी गई। फारेंसिंक टीम भी पहुंची और फिंगर प्रिंट ले गई।

मिर्जापुर वेब सिरीज के खिलाफ सांसद अनुप्रिया ने खोला मोर्चा इन्हें किया ट्वीट

टौगा कल्यानचक निवासी राजेंद्र यादव गोरखपुर पुलिस लाइन में टीएसआई के पद पर तैनात हैं। विगत सप्ताह दशहरा मनाने परिवार के साथ गांव आए और परिवारवालों को छोड़कर वापस लौट गए। शनिवार की रात भोजन के बाद रेनू बाहर के कमरे में सोने चली गईं। सुबह जगीं तो भीतर से दरवाजा बंद था। कुछ देर बाद दरवाजा नहीं खुला तो फोन कर पड़ोसी को बुला लिया। दरवाजा खोला गया तो भीतर के तीन कमरे खुले थे और सामान बिखरे पड़े थे। सूटकेस और बक्से में रखे चार लाख रुपये नकदी सहित सेने के झुमके, चेन, अंगूठी गायब थी।

अवैध संबंध बनाने को ब्लैकमेल कर रहे आशिक को महिला ने सिखाया अच्छा सबक

Leave a Reply

Back to top button