चंदौली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली झंडी दिखाकर पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया। ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पहुंचने पर सेल्फी लेने वालों की होड़ लग गई। 10 मिनट के ठहराव के बाद केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय और राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। वंदे भारत के परिचालन से यात्रियों को सहूलियत होगी।
पीएम ने सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन का इनागुरल रन कराया गया। ट्रेन डीडीयू जंक्शन पहुंची। यहां पहले से ही तैयारी थी। केंद्रीय मंत्री और सांसद ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। नई वंदे भारत को देखने और सेल्फी लेने के लिए डीडीयू जंक्शन पर लोगों के बीच होड़ रही। पटना से लखनऊ जाने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से खुलकर बक्सर, डीडीयू नगर, वाराणसी, अयोध्या के बाद गोमती नगर पहुंचेगी।