fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : किसानों का फोन उठाएं अफसर, समस्याओं का करें निस्तारण, शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई

चंदौली। अधिकारियों की बैठक गुरुवार की शाम जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में हुई। इसमें डीएम ईशा दुहन ने नहरों की सिल्ट सफाई की समीक्षा की। उन्होंने सिल्ट सफाई के साथ ही तटबंधों की मरम्मत कराने के निर्देश दिया। बोलीं, अधिकारी किसानों के फोन उठाएं और उनकी समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 

उन्होंने कहा कि कार्य योजना के अनुसार अभियान चलाकर नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। सम्बंधित अभियंता पूरी सक्रियता से सिल्ट सफाई के कार्यों की मॉनिटरिंग करें। सिचाई विभाग इसे गंभीरता से लेते हुए पूर्ण रूप से सक्रिय रहे। कहा कि नहरों पर किए गए अतिक्रमण को अविलम्ब हटाने, नहरों की क्षतिग्रस्त पटरियों की मरम्मत के साथ ही नहरों पर स्थित जर्ज़र पुलों को अविलम्ब चिह्नित कर उनकी मरम्मत आदि आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश अफसरों को दिए। डीएम ने नगरीय क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प का भी हाल जाना। न्होंने नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारियों तथा सम्बंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिशन कायाकल्प के अंतर्गत निर्धारित मानकों के सापेक्ष कार्य कराते हुए समस्त विद्यालयों को संतृप्त करें। जहां अभी कार्य शुरू नहीं हुआ है, वहां तत्काल कार्य प्रारम्भ करा दिया जाए। उन्होंने सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विद्यालयों में टायलिंग, बाउंड्री वाल, फर्नीचर, रैंप, शौचालय, यूरिनल, हैंडवाश आदि निर्धारित मानकों पर शीघ्रता से कार्य कराकर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसमें कोई शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। नगरीय क्षेत्रों में स्थित तालाबों की साफ सफाई, फागिंग, ब्लीचिंग, एंटीलार्वा आदि का छिड़काव सुनिश्चित करें। उन्होंने ठंड के मौसम में पशु आश्रयस्थलों में पर्याप्त शेड, तिरपाल, बोरे, अलाव के साथ ही चारे पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रखे जाने के निर्देश दिए।

Back to top button