fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : सड़क किनारे पलटी स्कूली वैन, आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल, घटना के बाद मची अफरातफरी

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली के रानेपुर गांव के समीप बुधवार को स्कूली वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इसमें सवार आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। चींख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस के साथ ही एसडीएम व सीओ राजेश राय भी मौके पर पहुंच गए। घायल बच्चों को चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस जांचकर उचित कार्रवाई की बात कह रही।

 

निजी स्कूल की वैन बुधवार को बच्चों को लेकर जा रही थी। रानेपुर गांव के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। वैन में सवार विद्यार्थी विक्की यादव (19), सुजीत कुमार (14), यश पांडेय (9), आकांक्षा (7), लक्ष्मी पांडेय (11), स्मृता पांडेय (6), आयुशी पांडेय (8), कृष्णानंद पांडेय (10), हिमांशु मौर्य (7) और प्रीत पांडेय (6) घायल हुए है। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। एसडीएम मनोज पाठक व सीओ राजेश राय मौके पर पहुंच गए। घायल बच्चों को निकलवाकर चहनियां पीएचसी भेजवाया। सीओ ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी। इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Back to top button