
रंधा सिंह
चंदौली। अमूमन अपराधियों की गरदन मरोड़ने वाली पुलिस बुधवार को अलग भूमिका में नजर आई। घरवालों से बगावत कर थाने पहुंचे प्रेमी युगलों की मुगलसराय पुलिस ने न सिर्फ शादी कराई बल्कि आगे भी मदद का भरोसा दिलाया।
मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत औद्योगिक नगर क्षेत्र के गोपालपुर निवासी 20 वर्षीय जाहिद खान और 19 वर्षीय रोजी बानों का पिछले चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की इच्छा जताई तो घरवालों ने उनकी बात को सिरे से खारिज कर दिया और पाबंदियां भी लगा दीं। कुछ दिन पहले दोनों घर छोड़कर भाग गए। 29 अक्तूबर को युवती के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। बहरहाल बुधवार को दोनों कोतवाली पहुंचे और पुलिस को अपनी समस्या बताई। दोनों बालिग थे इसलिए पुलिस ने थाने में ही दोनों की शादी करा दी। जाहिद और रोजी बानों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और बाद में कोर्ट मैरिज करने की भी बात कही। यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।